मोेटर मार्ग का औचक निरीक्षण किया

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने ग्राम पंचायत गुजरोड़ा, फतेहपुर में वन संरक्षक पराग धकाते व डी0एफ0ओ0 वी0पी सिंह के साथ बावनडांठ से लेकर फतेहपुर गांव को जाने वाले मोटर मार्ग का औचक निरीक्षण किया।

श्री भगत ने वन भूमि से संबन्धित विपत्तियों को दूर कर तत्काल रोड़ बनाने के निर्देष देते हुए कहा कि ग्राम वासियों को किसी प्रकार की परेषानी नहीं होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान बंशीधर भगत के साथ विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, जिला मंत्री प्रताप बोहरा, पूर्व प्रधान चन्दन पोखरिया, कमल पलड़िया, राजेन्द्र सिंह रावत, पान सिंह मेहरा, रमेष चन्द्र पाण्डेय, पंकज मलड़ा, भुवन चन्द्र पाण्डेय, संजय जोषी, भवान सिंह नेगी समेत अनेकों लोग मौजूद थे।